Maha Kumbh: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुम्भ में अमृत स्नान के भव्य दिव्य आयोजन पर साधु संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है. अखाड़ों द्वारा भव्य अमृत स्नान किया जा रहा है. संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर उमड़ी पड़ी है. श्रद्धालुओं पर लगातार योगी सरकार की ओर से पुष्प वर्षा की जा रही है.
बसंत पंचमी के पावन पर्व को पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा: अवधेशानन्द गिरी
जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है, हमारा सामाजिक सद्भाव, आध्यात्मिक मूल्य आज पूरे विश्व के केंद्र में हैं. योग और आयुर्वेद के माध्यम से भारत की अद्भुत स्वीकृति बढ़ रही है. हम वही हैं जो पूरे संसार को अपना परिवार मानते हैं. हम यह भी चाहते हैं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएं और प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए.
धर्म को योगी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता: स्वामी कैलाशानंद गिरी
आचार्य महामंडलेश्वर एवं निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है. सभी सनातनी आज मां सरस्वती की आराधना करेंगे. सभी अखाड़े पवित्र स्नान कर रहे हैं. कोई भी सरकार इस परंपरा को तभी समझ सकती है जब सरकार में कोई धर्म को समझने वाला हो, और धर्म को योगी (आदित्यनाथ) से बेहतर कोई नहीं समझ सकता.
पूरी दिव्यता के साथ अमृत स्नान संपन्न हो रहा: स्वामी बालिकानंद गिरी
आनंद अखाड़े के आचार्य स्वामी बालिकानंद गिरी ने कहा कि अमृत स्नान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में बहुत भाव और दिव्य तैयारी की है. शासन और प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग किया गया है. पूरी दिव्यता के साथ अमृत स्नान संपन्न हो रहा है. समस्त अखाड़े अपने-अपने समय के अनुसार त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. सभी को अमृत स्नान का लाभ मिलेगा.
अमृत स्नान’ के बाद हम वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे: महंत रविन्द्र पुरी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर अंतिम ‘अमृत स्नान’ है. ‘अमृत स्नान’ के बाद हम वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे. हमें स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है. सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करता हूं कि बिना आवश्यक कारण संगम घाट न आएं.
महाकुम्भ का उद्धेश्य विश्व में शांति और एकता स्थापित करना: स्वामी विश्वात्मानंद
अटल पीठाधीश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती ने कहा कि अमृत स्नान बहुत शांतिपूर्वक और उत्कृष्ट तरीके से संपन्न हुआ. इस कुम्भ मेला का उद्देश्य विश्व में शांति और एकता स्थापित करना है. सभी को इससे एक सीख लेनी चाहिए. यहां सभी जाति और धर्म के लोग एकत्रित होते हैं. एकता, समृद्धि और भाईचारे की भावना बनी रहे.
महाकुम्भ स्वयं ही अमृत स्नान है: स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी
निरंजनी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी महाराज ने कहा कि महाकुम्भ स्वयं ही अमृत स्नान है. मुगल शासन के दौरान जिसे शाही स्नान कहा जाता था, आज वैदिक संस्कृति में उसे अमृत स्नान के नाम से जाना जाता है. गंगा मात्र दर्शन से ही पापों से मुक्त करने की क्षमता रखती है, और हम यहां त्रिवेणी में उपस्थित हैं.
आज का स्नान पूरे विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करने का अवसर: विश्वेश्वरानंद सरस्वती
महानिर्वाणी अखाड़ा महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि आज का स्नान पूरे विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करने का अवसर है. यहां सभी प्रकार के लोग आए हैं. प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम उत्कृष्ट हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘महाकुम्भ केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत: CM योगी
कमेंट