Budget Session 2025: बजट सत्र के तीसरे दिन संसद में कार्यवाही की शुरुआत विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ हुई. बता दें कि लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला की उपस्थिति में विपक्षी सासंदों की तरफ से लगातर महाकुंभ में हुई दुर्घटना पर मौतों की चर्चा की मांग की जा रही है. वहीं इस पर ओम बिरला की तरफ से हंगामा करने वालों पर कहा गया कि जनता ने आपको यहां पर टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है. संसद सत्र के तीसरे दिन उम्मीद जताई जा रही है कि आज वक्फ विधेयक की रिपोर्ट (जेपीसी) को आज संसद में पेश किया जा सकता है.
#WATCH दिल्ली: महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।
(सोर्स: संसद टीवी/यूट्यूब) pic.twitter.com/quOZBS0Wsb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
संसद की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए विपक्षी सदस्यों की मांग पर प्रश्नकाल चलाने की हिदायत दी गई. इस दौरान संसद में कहा गया कि खुद महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण इस बात को कहा था. इसके बाद ही सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने एक स्वर में प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर चर्चा करने को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.
क्या है विपक्ष की मांग?
बता दें कि महाकुंभ भगदड़ को लेकर लगातार विपक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि सरकार आंकड़े छिपाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में सांसद सरकार से मांग कर रहे हैं कि वो मृतकों की पूरी लिस्ट जारी करें ताकि कहीं कोई दुविधा की स्थिति न रहे.
लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला लगातार हो रहे हंगामे के बीच विपक्षी सांसदों से अपील कर रहे हैं कि प्रश्नकाल का पूरा फायदा और और नारेबाजी वाला रवैया छोड़ दें. इस तरह का व्यवहार संसदीय मर्यादाओं के अनुसार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें – बसंत पंचमी पर अबतक 81.24 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में किया स्नान, श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा
यह भी पढ़ें – Mamta Kulkarni फिर पहुंचीं महाकुम्भ, भस्म श्रृंगार करके लिया महामंडलेश्वरों का आशीर्वाद
कमेंट