कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत पखांजूर-पानीडोबीर के इलाके में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. साेमवार सुबह घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव और एक नग एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस के अनुसार, कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी और बीएसएफ का संयुक्त बल प्रतिबंधित नक्सली संगठन उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर रविवार 2 फरवरी काे नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी. इस अभियान के दाैरान पखांजूर-पानीडोबीर के इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच दाेपहर 12:30 बजे मुठभेड़ शुरू हाे गई. मुठभेड़ लगभग 6 घंटे तक जारी रही।. सुरक्षाबलाें की जवाबी कार्रवाई में नक्सली अपने आप काे कमजाेर पड़ता देख भाग खड़े हुए. इस दाैरान इलाके में अंधेरा हाे जाने से जवान रात भर जंगल में ही माैजूद रहे. आज साेमवार सुबह इलाके की सर्चिंग के दाैरान इस मुठभेड़ में मारे गये एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव और एक एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई. क्षेत्र में अभी गश्त-सर्चिंग अभियान जारी है. मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं. मृत नक्सली कैडर की पहचान नहीं हो पाई है l जवानाें की वापसी के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट