नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को भाजपा सदस्य रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के विकास के लिए केन्द्र सरकार की हर योजना और कार्य को आआपा ने रोका है.
बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के मध्यमवर्ग को आयकर में दी गई छूट के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने दिल्ली वासियों के विकास के लिए कई काम किए हैं. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी पर उन्होंने राजधानी के विकास में अड़चन डालने का आरोप लगाया.
बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल को शीश महल और यमुना के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई को रोकने का काम किया है. शिक्षा पर उन्होंने कहा कि वादों के बावजूद हालात में सुधार नहीं है. यमुना की सफाई के लिए दिए गए 7 हजार करोड़ का कोई हिसाब नहीं है. मुनाफे में चल रहे दिल्ली जल बोर्ड में हजारों करोड़ का घाटा है. मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने दिल्ली वालों का नया राशन कार्ड नहीं बनने दिया.
भाजपा सदस्य बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली के दोनों ओर विशेष कोरिडोर बनाए गए. जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत घर बनाए गए. जाम से बचाने के लिए मथुरा रोड, प्रगति मैदान की टनल बनाई और वंदना पार्क, शहीदों से जुड़ा समर समारक और संसद का भी निर्माण किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट