आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई तकनीक से अब पूरी दुनिया परिचित हो गई है. इसका विकास एक तरफ जहां लाइफ को काफी सरल बना देता है तो दूसरी ओर इसके मिसयूज होने से सुरक्षा को खतरा भी हो सकता है. चीन ने सबसे सस्ता आई चैबॉट डीपसीक को डेवलेप किया है लेकिन चीनी का एआई चैटबॉट डीपसीक अब संदेह के घेरे में है. अमेरिकी सरकार ने संसद में इसके इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है यानि कि संसद में मोबाईल फोन, आइपैड और कम्यूटर में इसे इंस्टॉल करना वर्जित कर दिया गया है. सभी कर्मचारियों को इसके संबंध में जानकारी भी दे दी गई है.
इतना ही नहीं अमेरिकी संसद ने नोटिस जारी कर चीनी चैटबॉट को खतरनाक साफ्टवेयर बताया है और कहा कि इसकी जांच चल रही है. अभी संसद में इसका प्रयोग नहीं किया जाए. अमेरिकी संसद की विज्ञप्ति के अनुसार, डीपसीक की सहायता से कम्पयूट में अनचाहे ही मैलवेयर डालने की सुविधा है. जिसकी वजह से यह फाइलों को करप्ट कर सकता है. डाटा कॉपी कर कर सकता है. कम्पयूटर खराब और हैंग भी हो सकता है.
अमेरिकी नौसेना भी लगा चुकी है प्रतिबंध
29 जनवरी को अमेरिकी की नेवी भी सुरक्षा और नैतिक कारणों की वजह से इस चीनी एआई डीपसीक को प्रतिबंधित कर चुकी है. नेवी ने अपने सभी कर्मचारियों को डीपसीक से दूर रहने के लिए निर्देश दिए हैं.
इन देशों में भी डीपसीक प्रतिबंधित
इस चीनी चैटबॉट डीपसीक पर सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि बल्कि आयरलैंड और इटली में प्रतिबंध लग चुका है. इन देशों के लोग एपल प्ले-स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर से डीपसीक को डाउनलोड तक नहीं कर सकते. इन देशों में भी डीपसीक को लेकर जांच-पड़ताल चल रही है.
क्या है डीपसीक?
आपने चैटजीपीटी का नाम सुना होगा. बिल्कुल इसी की तरह से है डीपसीक. यह चीन का एआई चैटबॉट है. इसके जरिए काफी जटिल काम चुटकियों में हो जाता है. जैसे- कोडिंग करना, मैथ्य के क्वेश्चयन हल करना आदि. यह ओपन सोर्स एआई मॉडल पर आधारित है. खास बात यह है कि चीन ने इसे काफी कंपनियों के मुकाबले काफी कम लागत में तैयार किया है. इसका एक मुफ्त वर्जन भी है. जिसकी वजह से दुनिया भर में लोग इसे धडल्ले से डाउनलोड कर रहे हैं. इसने डाउनलोडिंग के मामले में चैटजीपीटी को पीछे छोड़ दिया है.
लेकिन जैसे हमेशा से चीनी एप्स, गेम्स और प्रोग्राम को डाटा चोरी और जासूसी के शक से देखा जाता है. उसी तरह दुनिया को अब चीन के चैटबॉट पर भरोसा नहीं है और यही कारण है कि तमाम देश इसे संदिग्ध की भांति देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘मेरी US यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी, देश की छवि कर रहे खराब…’ विदेश मंत्री जयशंकर का पलटवार
कमेंट