नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बजट में विभिन्न राज्यों को मिली रेलवे से जुड़ी सौगातों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2014 तक रेलवे बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा था लेकिन उसके बाद से इसने ऐतिहासिक गति से काम किया है. रेल मंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों और संबंधित डिवीजन और ज़ोन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग-अलग बातचीत की. विद्युतीकरण के क्षेत्र में की गई प्रगति को उजागर करते हुए वैष्णव ने कहा कि बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली जैसे कई राज्यों ने 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल किया है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक रेल नेटवर्क पूरी तरह से विद्युतीकृत हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले छह वर्षों में कवच देश के पूरे रेल नेटवर्क पर स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने अगले दो से तीन वर्षों में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत की ट्रेनों के निर्माण करेगा. इनमें स्लीपर और चेयर कार वेरिएंट दोनों शामिल हैं. ये ट्रेनें देश भर में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी.वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, बिहार में 1,832 किमी नए रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया है. यह मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है. बिहार के लिए वार्षिक औसत बजट 2009-2014 के बीच 1,132 करोड़ रुपये था. इसे 2025-26 के आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए नौ गुना बढ़कर 10,066 कर दिया गया है. दिल्ली का वार्षिक औसत बजट 2009-14 के बीच 96 करोड़ हुआ करता था, जो वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तेजी से बढ़कर 2,539 हो गया है.
उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है. रेलवे राज्य से लगभग 145 मेगावाट (मेगावाट) सौर ऊर्जा खरीदेगा.
वैष्णव की ओर से दिए गए राज्यवार आंकड़े इस प्रकार हैं-
दिल्लीः केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए साल 2025-26 के लिए 2,593 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इसमें कुल 13 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी. 100 अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत ट्रेन एवं नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा और रेलवे ट्रैक्स को मिशन मोड में अपग्रेड किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेशः हिमाचल प्रदेश के लिए साल 2025-26 के लिए 2,716 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इसमें कुल 4 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी. 100 अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत ट्रेन व नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे.
पंजाबः केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए साल 2025-26 के लिए 5,421 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इसमें कुल 30 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी. 100 अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत ट्रेन व नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेशः केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए साल 2025-26 के लिए 19,858 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इसमें कुल 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी. 100 अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत ट्रेन व नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे.
उत्तराखंडः केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए साल 2025-26 के लिए 4641 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इसमें कुल 11 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी. 100 अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत ट्रेन व नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे.
जम्मू-कश्मीरः केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर के लिए साल 2025-26 के लिए 844 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इसमें कुल 4 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी. 100 अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत ट्रेन व नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे.
बिहारः वैष्णव ने बताया कि यूपीए शासन के दौरान प्रति वर्ष 64 किमी की तुलना में बिहार में एक वर्ष में 167 किमी की पटरियों को बिछाया गया है. पिछले 10 वर्षों में, बिहार में 1,832 किमी नए रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया है. बिहार में कई रेलवे परियोजनाओं के लिए 86,458 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. राज्य में 98 ‘अमृत’ स्टेशन विकसित किए जाएंगे. राज्य में चलने वाली 12 वंदे भारत की ट्रेनें 15 जिलों को कवर करती हैं.
पश्चिम बंगालः वैष्णव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रेलवे सुविधाओं का आधुनिकीकरण और विस्तार करने के लिए एक बड़ा मिशन लिया है. इसके लिए, 13,955 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. बंगाल में रेलवे में बड़े पैमाने पर 68 हजार करोड़ रुपये का निवेश है. इन संसाधनों का उपयोग करने के लिए वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि भूमि अधिग्रहण में हमारी मदद करें. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में 101 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत’ स्टेशनों के रूप में फिर से विकसित किया जाएगा. वर्तमान में 9 वंदे भारत ट्रेनें पश्चिम बंगाल में चल रही हैं. पिछले साल मालदा से पहली अमृत भारत ट्रेन शुरू हुई थी. अब इस साल के बजट में 100 नई अमृत भारत गाड़ियों को मंजूरी दी गई है. नमो भारत ट्रेनें भी होंगी. पिछले 10 वर्षों में, पश्चिम बंगाल में 1290 किमी रेलवे पटरियों को बिछाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट