महाकुम्भनगर: महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 17 स्थित सन्त समागम पण्डाल में चार से सात फरवरी तक बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बौद्ध भिक्षु सम्मेलन में देश विदेश के सैकड़ों बौद्ध भिक्षु, भंते व लामा शामिल होंगे. बौद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार प्रयागराज पहुंच चुके हैं.
सोमवार को विमान से बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भारत तिब्बत सहयोग मंच और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया. धर्म संस्कृति संगम के अरूण सिंह बौद्ध ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि तीन दिवसीय प्रवासीय आध्यात्मिक कार्यक्रम में अखिल भारतीय भिक्षुओं व विद्वानों का समागम हो रहा है. इस महान पुण्यमय विशाल धार्मिक महोत्सव में त्रिवेणी संगम के आध्यात्मिक लाभ के साथ, समन्वयात्मक धार्मिक विमर्श, बुद्ध धर्म व वैदिक हिन्दू धर्म के समागम से राष्ट्रीय एकता, सौहार्द व समरसता का आधार सुनिश्चित किया जाएगा.
अरूण बौद्ध ने बताया कि इस बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन से निकले हुए सभी धर्मों का सनातन के साथ समन्वय स्थापित करना है. भारत के अतिरिक्त अन्य देशों जिसमें म्यांमार, जापान, श्रीलंका, वियतनाम से भी बौद्ध भिक्षुओं, तिब्बती लामा इस संगम में तीन दिन के प्रवास पर रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की आबोहवा में सुधार… हटाई गईं GRAP-3 की पाबंदियां, इस दिन हो सकती है बारिश
कमेंट