नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर में नरमी का संकेत देने के बाद ग्लोबल मार्केट में उत्साह का माहौल बना नजर आ रहा है. हालांकि पिछले सत्र के दौरान टैरिफ वॉर के दबाव में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे, लेकिन आज इस आशंका के टल जाने के कारण डाउ जॉन्स फ्यूचर्स मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा. वहीं, एशियाई बाजारों में आज मजबूती का रुख बना हुआ है.
अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार होता रहा. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,994.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 221.83 अंक यानी 1.13 प्रतिशत टूट कर 19,405.61 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के रुख में नरमी आने के बाद डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 44,500 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली होती रही. एफटीएसई इंडेक्स 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,583.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,854.92 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 303.81 अंक यानी 1.42 प्रतिशत लुढ़क कर 21,428.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख है. एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है. चीन के स्टॉक मार्केट में बंदी की वजह से शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई हलचल नहीं है. एशियाई बाजारों में इकलौता स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स आज फिलहाल 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,820.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 203 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,617 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 140.99 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,835.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. हैंग सेंग इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है. ये सूचकांक फिलहाल 404.88 अंक यानी 1.96 प्रतिशत उछल कर 20,622.14 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,487.99 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 480.23 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,000.32 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,109.39 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,309.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- नेपाल सरकार का लड़िकयों की शादी की उम्र 20 से घटाकर 18 साल करने का प्रस्ताव, महिला आयोग ने जताई आपत्ति
कमेंट