राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानि डीएमआरसी ने बड़ी पहल की है. डीएमआरसी ने चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को सुविधा देने के लिए वोटिंग और काउंटिंग के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है. बता दें वोटिंग और नतीजे के दिन डीएमआरसी की सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह 4 बजे पर मिलेगी. सुबह 4 बजे से 6 बजे तक मेट्रो आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद मेट्रो सेवा का नियमित रूप से संचालन होगा. वहीं मध्यरात्रि में भी मेट्रो ने समय बढ़ा दिया गया है.
#DelhiMetro #MetroRevolutionInIndia pic.twitter.com/RnJ9bsB8Nt
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 3, 2025
डीएमआरसी के बयान के अनुसार, रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है. येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है.
क्यों बढ़ाया गया समय?
दरअसल, चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की सहुलियत के लिए डीएमआरसी ने यह फैसला लिया है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होनी है. अधिकारियों को पोलिंग बूथ पर सुबह जल्दी पहुंचना होगा और देर रात तक तक उनकी ड्यूटी खत्म होगी. जिसके बाद उनको सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए डीएमआरसी ने यह बड़ी पहल की है.
ये भी पढ़ें- 5 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… संगम में करेंगे पवित्र स्नान, जानें पूरा शेड्यूल
कमेंट