नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कल दिए बयान पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
निशिकांत दुबे ने पत्र में दावा किया है कि राहुल गांधी ने बिना प्रमाण दिए गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई होनी चाहिए. दुबे ने कहा कि राहुल ने देश में मोबाइल निर्माण की स्थिति और चीन के भारतीय सीमा को कब्जाने जैसी गलत बयानी की है. उनका बयान न केवल ऐतिहासिक तौर पर तथ्यों को विकृत करता है बल्कि देश का उपहास करने और लोकतंत्र की प्रतिष्ठा कम करने वाला है. उन्होंने इस बात का भी पत्र में जिक्र किया कि स्वयं अध्यक्ष बिरला ने राहुल को उनके दावों को प्रमाणित करने के लिए कहा था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के बाद गुजरात में भी लागू होगा UCC, सरकार ने गठित की समिति, SC की रिटायर्ड जज होंगी अध्यक्ष
कमेंट