बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा से लगे ग्राम पुरगेल के पास मंगलवार की सुबह नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट और स्पाइक होल की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए हैं. उन्हें एमआई 17 हेलीकाप्टर की मदद से उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल लाया गया.
बस्तर आईजी बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी एवं सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान थाना गंगालूर क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा से लगे ग्राम पुरगेल की ओर सर्चिंग पर रवाना हुए थे. अभियान के दौरान आज सुबह ग्रामपुरगेल के पास नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट और स्पाइक हाेल की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए. घायल जवानों की पहचान डीआरजी के कांस्टेबल 26 वर्षीय विजय कुमार और सीआरपीएफ के कांस्टेबल 42 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. इसके अलावा एक अन्य जवान भी घायल हुआ है.
रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील खेमका ने बताया, “प्रमोद कुमार के पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका ऑपरेशन किया जाएगा, जबकि विजय कुमार को हल्की चोटें हैं. एक और घायल जवान को जल्द ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बिना प्रमाण लगाए गंभीर आरोप, BJP ने की विशेषाधिकार हनन कार्रवाई की मांग
कमेंट