नई दिल्ली: भारत की यात्रा पर आये रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने ‘पड़ोसी पहले’ नीति के अनुरूप द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत से साथ संबंधों पर चर्चा की. रक्षा मंत्री ने भूटान की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रक्षा तैयारियों का समर्थन किया.
रॉयल भूटान आर्मी (आरबीए) के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (सीओओ) लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग ने आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री ने भूटान की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति के अनुरूप भूटान की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत की तत्परता की पुष्टि की. उन्होंने रक्षा उपकरणों और परिसंपत्तियों के प्रावधान सहित रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता वृद्धि में भूटान का समर्थन किया.
लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग ने भारत सरकार के निरंतर सहयोग को सराहा और भूटान की आधुनिक रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने तथा आरबीए के प्रशिक्षण में सहायता करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने क्षेत्र में शांति और समृद्धि के साझा दृष्टिकोण को साकार करने में भारत के साथ मिलकर काम करने की आरबीए की दृढ़ प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की. लेफ्टिनेंट जनरल 02-05 फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. यह यात्रा दोनों पक्षों के बीच जारी उच्चस्तरीय संपर्कों का हिस्सा है और इसने द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और गहरा करने का अवसर प्रदान किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सरकार की नीतियों का जिक्र… विपक्ष पर तीखा प्रहार, लोकसभा में जमकर गरजे PM मोदी
ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मृति स्थल के लिए प्लॉट तय, परिवार की अनुमति का इंतजार
कमेंट