राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. लोकतंत्र के पर्व में सभी को बढ़-चढ़कर मतदान करना ही चाहिए. अगर आप भी राजधानी के वोटर हैं तो आप मतदान प्रक्रिया समझना आपके लिए जरूरी हो जाता है. अगर आपके मन में वोटिंग को लेकर कोई सवाल है तो यहां आपको सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप जरूरी
वोट देने के लिए आपको वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप बेहद जरूरी है. इस स्लिप में वोटर का नाम, उम्र, जेंडर, निर्वाचन क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन की जानकारी और पोलिंग डेट लिखी होती है.
ये स्लिप आपको बूथ लेवल ऑफिसर यानि बीएलओ के माध्यम से मिल जाती है लेकिन अगर आप इसे स्वयं डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम तो तीन आसान स्टेप्स बता रहे हैं. जिसके जरिए आप स्लिप के डाउनलोड कर सकते हैं.
1. सबसे पहले नेशनल सर्विस पोर्टल यानि WWW.NSVP.IN पर जाएं और इलेक्ट्रोल रोल टैब में सर्च पर क्लिक करें.
2. आप तीन तरीकों (मोबाइल नंबर, वोटर आईडी और निर्वाचन क्षेत्र) से अपनी डिटेल सर्च कर सकते हैं.
3. डिटेल फील करने के बाद एक वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप आपके सामने शो हो जाएगी. डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले लें.
पोलिंग स्टेशन जाते समय ये डॉक्यूमेंट जरूरी
पोलिंग स्टेशन जाते समय आपको वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप को लेकर जाना है. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र को भी ले जाना ना भूलें. इसी के जरिए आप वोट देने के लिए एलिजिएबल होंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक डॉक्यूमेंट ले जाएं.
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड
- सर्विस आईडी कार्ड
- बैंक की पासबुक, जिसमें आपकी तस्वीर हो
- हेल्थ इंश्योरेंस का स्मार्ट कार्ड (मिनिस्ट्री ऑफ लेबर)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मनरेगा जॉब कार्ड
मतदान कक्ष के भीतर मोबाईल, कैमरा आदि उपकरण ले जाना वर्जित है. वहीं दृष्टिहीन एवं अशक्त मतदाताओं को मतदान के लिए नियमानुसार, एक व्यस्क साथी को मतदान कक्ष में ले जाने की अनुमति होगी.
पोलिंग स्टेशन में कैसे दें वोट?
- पोलिंग स्टेशन के अंदर एंटर करते ही पोलिंग अधिकारी वोटर लिस्ट में आपका नाम वेरिफाई करेगा और आपके आईडी प्रुफ को चेक किया जाएगा.
- इसके बाद दूसरा पोलिंग अधिकारी आपके बाएं हाथ की ऊंगली पर इंक लगाएगा और आपको एक स्लिप देगा. रजिस्टर पर आपके साइन कराए जाएंगे.
- फिर इसके बाद वो स्लिप आपको तीसरे पोलिंग अधिकारी को देनी है और स्याही लगी उंगली आपको उस अधिकारी को दिखानी है. फिर फाइली आप वोट देने के लिए ईवीएम के पास चेल जाना.
- आपको जिस भी उम्मीदवार को वोट देना है. उसके सामने वाली ब्लू बटन को प्रेस करना है. वोट देने के बाद आपको बीप की आवाज सुनाई देगी और फिर केडीडेट के नाम के आगे एक लाल बत्ती जलेगी.
- इसके बाद वीवीपैट में दिखने वाली ट्रांसपेरेंट विंडो को ध्यान से देखें जिसमें केंडीडेट का नंबर, नाम और पार्टी का सिंबल नजर आएगा. यह केवल 7 सेकेंड के लिए दिखाई देती है और इसके बाद ये सील्ड वीवीपैट बॉक्स में चली जाती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कल विधानसभा चुनाव के लिए होगी वोटिंग, EC की तैयारियां पूरी, जानें मतदान का समय
कमेंट