राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह सात बजे सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया. कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इस बार कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशी की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इस बार चुनाव आयोग ने राजधानी में 13766 मतदान केंद्र बनाए हैं. सुबह 11 बजे तक 19.95% मतदान दर्ज किया गया है.
19.95% voter turnout recorded till 11 am in #DelhiElection2025 pic.twitter.com/4fNGZvHoBO
— ANI (@ANI) February 5, 2025
#WATCH | Delhi: Voters queue up at a polling booth in Lodhi Road to cast their votes for #DelhiAssemblyElections2025
Polling on all 70 Assembly constituencies of Delhi is underway. pic.twitter.com/kur7trBFwG
— ANI (@ANI) February 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी का आग्रह-पहले मतदान, फिर जलपान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ”दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ 56 लाख 14 हजार है. इनमें से 83 लाख 76 हजार 173 पुरुष और 72 लाख 36 हजार 560 महिला मतदाता है. इसके अतिरिक्त 1,267 ट्रांस्जेंडर मतदाता और 12,736 सेवा मतदाता हैं. 79,885 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 2,39,905 है.
इन दिग्गजों ने किया मतदान
दिल्ली में अभीतक कई दिग्गज मतदान कर चुके हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित, कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लांबा, बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय, प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता सहित कई दिग्गजों ने मतदान कर दिया है.
तीन राष्ट्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला
दिल्ली का यह चुनाव इस बार काफी रोचक हो गया है. तीन राष्ट्रीय पार्टियों (बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस) के बीच मुकाबला है. वैसे तो इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच में कड़ा मुकाबला दिख रहा है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी भी अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में भाजपा ने 68 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि दो सीटें उसने अपने गठबंधन के दलों के लिए छोड़ी है. देवली सीट एलजेपी रामविलास तो बुराड़ी सीट जेडीयू को दी गई है.
कालकाजी सीट पर कड़ा मुकाबला
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आतिशी लगातालांर दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी ने जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूरी ताकत झोंक दी है. यह मुकाबला इतना रोचक हो चुका है कि रमेश और आतिशी एक दूसरे पर कई बार आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिख चुके हैं.
नई दिल्ली सीट बनी हॉट सीट
इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी टक्कर नई दिल्ली लोकसभा सीट है. यहां आम आम पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, भाजपा से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे है. केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चौथी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. केजरीवाल के सामने भाजपा से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.
कांग्रेस के लिए ‘करो या मरो’ वाली स्थिति
पिछले दो चुनावों में जीरो प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. उसके नेता और उम्मीदवार अपने खोए हुए मतदाताओं, खासकर अल्पसंख्यकों और दलितों को वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पार्टी लगभग दो दर्जन सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इन क्षेत्रों में समर्थन वापस पाने के लिए अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं के जरिए प्रचार कर रही है.
पिछले विधानसभा चुनाव का हाल
दिल्ली में पिछली बार साल 2020 में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी. आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थी और 8 सीटों पर बीजेपी जीतने में सफल हुई थी. कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी.
ये भी पढ़ें- कैंसर के उपचार में ‘आयुष्मान भारत योजना’ बन रही मददगार: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
कमेंट