West Bengal: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के दो और जिलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को जमीन देने का फैसला किया है ताकि बांग्लादेश से लगती सीमा पर बाड़बंदी और चौकी निर्माण किया जा सके. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार देरशाम तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में नवान्न में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया.
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जलपाईगुड़ी जिले के बिन्नागुड़ी में 0.05 एकड़ और मालदा जिले के नारायणपुर में 19.73 एकड़ जमीन बीएसएफ को सौंपी जाएगी. इससे पहले 27 जनवरी को हुई बैठक में सरकार ने नदिया जिले के करीमपुर में 0.9 एकड़ भूमि बीएसएफ को देने का निर्णय लिया था.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में बीएसएफ पर बांग्लादेश से घुसपैठ की अनुमति देने का आरोप लगाया था. वहीं, भाजपा ने तृणमूल सरकार पर सीमा पर बाड़बंदी के कार्य में सहयोग न करने का आरोप लगाया है.
इसके बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की . उस बैठक में बीएसएफ की ओर से सीमा पर बाड़बंदी की जरूरत को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई , जिसे राज्य के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक पहुंचाया. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल को जमीन देने का निर्णय लिया.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढे़ं – भगवा वस्त्र… गले और हाथ में रूद्राक्ष की माला, त्रिवेणी संगम में PM मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी
यह भी पढे़ं – दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व… विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 19.95% मतदान
कमेंट