Milkipur Bypoll Voting: उप्र के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधान सभा सीट का उपचुनाव खत्म हो गया है. इस सीट पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. बड़ी संख्या में मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता मतदान के लिए सुबह से ही कतार में आए. तो वहीं, शाम 5 बजे तक 65.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि कई बूथों पर लोगों को वोट करने से रोका जा रहा है.
By-poll | Erode (East) records 64.02% and Milkipur records 65.25% voter turnout till 5 pm, as per Election Commission of India pic.twitter.com/AOdCglyoCx
— ANI (@ANI) February 5, 2025
अयोध्या की सीट पर हो रहा यह उपचुनाव हाईप्रोफाइल हो गया है. इसे पार्टियों की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की सीधी लड़ाई है. भाजपा से चंद्रभानु पासवान और सपा से अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं.
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने सात जनवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव अधिसूचना जारी की थी. उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा के अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला आज इवीएम में बंद होना है.
यह भी पढे़ं – West Bengal: ममता सरकार ने BSF को दी जमीन, इतने जिले की सीमा पर होगी बाड़बंदी
यह भी पढे़ं – दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व… विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 19.95% मतदान
कमेंट