नई दिल्ली: समान नागरिक संहिता कानून (UCC) के पूरे देश में लाने की मांगे लगातार उठाई जा रही हैं. ऐसे में हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में इसको लेकर समर्थन किया हैं और कहा है कि देश में लाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे देश में मांसाहारी भोजन पर बैन लगाने की भी मांग की है और कहा है कि न केवल गोमांस बल्कि हर तरह के नॉनवेज खाने पर पूरी तरह से बैन लगा देना चाहिए.
तृणमूल पार्टी के सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के सरकार के प्रयास की सराहना की और कहा है कि इसे पूरे देश लागू कर देना चाहिए. इस बीच उनकी तरफ से कहा गया कि इसे लागू करने के लिए सभी पक्षों की राय और सहमति लेना भी जरूरी हो क्योंकि ऐसे कई कानून है जो उत्तर भारत के राज्यों में लागू हैं मगर पूर्वोत्तर के राज्यों में लागू नहीं किया गया है. ऐसे में सभी को एक सांझा चर्चा के लिए आगे आना चाहिए.
बता दें कि उत्तराखंड में 27 जनवरी को यूनिफोर्म सिविल कॉड को लागू कर दिया गया है. इसमें विवाह, रिलेशनशिप, प्रोपर्टी जैसे कई कानूनों को प्रदेश के हर व्यक्ति पर समान रूप से लागू किया गया है, इसका मतलब है कि किसी को भी धर्म या जाति विशेष के आधार पर अलग के कानून में रियायत नहीं दी गई है.
इसके साथ ही अनुसूचित जनजातियों को इससे बाहर रखा गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से साफ किया गया है कि लिव इन रिलेशनशिप को कानून के दायरे में लाने का उद्देश्य युवाओं को कानूनी रूप से सुरक्षा प्रदान करना है. न कि किसी की निजता में हस्तक्षेप करना. ठीक उत्तराखंड की ही तर्ज पर अब गुजरात में भी यूसीसी कानून लाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए समिति भी गठित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें – भगवा वस्त्र… गले और हाथ में रूद्राक्ष की माला, त्रिवेणी संगम में PM मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी
यह भी पढ़ें – Milkipur Bypoll Voting: मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत हुआ मतदान
कमेंट