नई दिल्ली: देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने पत्नी कल्पना दास के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन मूर्ति के पास लायंस विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार हमारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की वैधता को बरकरार रखा है.
पूर्व सीजेआई ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारा लोकतंत्र असाधारण रूप से परिपक्व है और लोग अपनी जिम्मेदारियों से अवगत हैं. वे जानते हैं कि उन्हें किस तरह से अपना वोट डालना है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार हमारी ईवीएम की वैधता को बरकरार रखा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक क्षेत्र में निर्णय लेने वाली अंतिम आवाज़ है, जिसने ईवीएम की वैधता की पुष्टि की है और मुझे लगता है कि हमें इसे स्वीकार करना चाहिए, यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है.
पूर्व सीजेआई ने कहा कि युवा मतदाताओं के लिए मेरा संदेश है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह हर नागरिक के जीवन में एक असाधारण महत्वपूर्ण घटना है. हमारा संविधान उन कुछ संविधानों में से एक है, जिसने मतदान की आयु प्राप्त करने वाले प्रत्येक नागरिक को अपने जन्म के समय ही मतदान का अधिकार दिया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने ‘वाटरशेड यात्रा’ का किया शुभारंभ, जल और मिट्टी संरक्षण पर होगा काम
कमेंट