दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग प्रकिया पूरी हो गई है. राजधानी के मतदाताओं ने 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया. अब सबको इंतजार है 8 फरवरी का जब चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. लेकिन इससे पहले सभी में मन में सवाल है कि दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बनेगी. इसको लेकर तमाम एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. इन एग्जिट पोलों में इस बार सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को झटका लगता नजर आ है. सर्वे बता रहे हैं कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में स्पष्ट तौर पर भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. मतदान बाद होने वाले ज्यादातर सर्वे बता रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा बहुमत के 36 के आंकड़े को पार कर लेगी.
एग्जिट पोल कराने वाली विभिन्न सर्वे एजेंसियों के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 35 से 40 सीटें आसानी से हासिल कर सकती है. मैट्रिज सर्वे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 35 से 40, आम आदमी पार्टी को 32 से 37 और कांग्रेस को 0 या 1 सीट मिल सकती है.
पीपुल्स इनसाइड के अनुसार भाजपा को 40 से 44, आम आदमी पार्टी को 25 से 29 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. पीपुल्स पल्स के अनुसार भाजपा को 51 से 60, आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें मिल सकती है जबकि कांग्रेस का खाता खुलने की उम्मीद नहीं है. जेवीसी पोल्स के अनुसार भाजपा को 39 से 45, आम आदमी पार्टी को 22 से 31 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटों पर जीत मिल सकती है.
रिपब्लिक भारत के अनुसार भाजपा को 35 से 40, आम आदमी पार्टी को 32 से 37 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के अनुसार भाजपा को 39 से 49, आम आदमी पार्टी को 21 से 31 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. चाणक्य सेट्रटर्जिस के अनुसार भाजपा को 39 से 44, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों को अगर जोड़कर देखा जाए तो भाजपा को 42 सीटें हासिल हो सकती हैं, आम आदमी पार्टी को 27 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है.
अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो दिल्ली में 26 साल बाद बीजेपी का वनवास समाप्त हो जाएगा. बता दें 1993 से 1998 तक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में रही थी. इसके बाद से बीजेपी राजधानी की सत्ता से दूर है. इस चुनाव में तीनों राष्ट्रीय पार्टियों के अपना पूरा दमखम लगाया था. कांग्रेस भी अपने खोई हुई जमीन हासिल करने के मैदान में पूरे जोश के साथ उतरी. वहीं आम आदमी पार्टी ने सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव में खूब पसीना बहाया. वहीं बसपा और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी कई सीटों पर मुकाबले को रोचक बना दिया है.
आप-दा जा रही है, बीजेपी आ रही है- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते दिखने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि “मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज दिल्ली में बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है. ‘आपदा’ जा रही है और बीजेपी आ रही है. उन्होंने कहा, अगर कोई फर्जी वोटिंग करेगा तो पकड़ा जाएगा. हम पहले दिन से इस बारे में कह रहे हैं और अच्छा हुआ कि वे पकड़े गए. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है.
उल्लेखनीय है कि 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62, भाजपा को 8 और कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी. उस समय दिल्ली से जुड़े ज्यादातर सर्वे आम आदमी पार्टी को स्पष्ट और बड़ा बहुमत दिखा रहे थे और पार्टी ने असल आंकड़ों में इससे भी आगे निकलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न, शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, मुस्तफाबाद रहा सबसे आगे
कमेंट