युवा पीढ़ी में इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से किताबों में दिलचस्पी कम होती जा रही है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वजह से देश के युवाओं की पढ़ने की आदत में तेजी से बदलाव आ रहा है. स्मार्टफोन और लगभग मुफ्त इंटरनेट सेवाओं के प्रसार ने आदत बदलने की इस प्रक्रिया को और तेज कर दिया है. इंस्टेंट मैगी युवा पीढ़ी का हिस्सा है. नतीजतन वे अपने जीवन को मैनेज करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं. ठीक इसके उलट मेहनत, धैर्य और लगन से काम करके पुरानी पीढ़ी किताबें पढ़ती थी. किताबें समस्या-समाधान के लिए बहुत जरूरी थीं, खासकर आत्मकथाएं. पहले माता-पिता भी किताबें पढ़ने का सुझाव देते थे. अगर आप अभी किताबें और अखबार नहीं पढ़ते हैं तो आज से ही पढ़ने की आदत डालें. आप शायद किताबें पढ़ने के इतने फायदों से वाकिफ नहीं हैं. आजकल, युवा सुबह उठते ही समाचार पत्र पढ़ने के बजाय स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया साइट्स ब्राउज करते हैं. कोई भी टीवी शो कितना भी लोकप्रिय क्यों न हो, अब परिवार उसे देखने के लिए एक साथ इकट्ठा नहीं होता है. सब अपने फोन पर सोशल मीडिया ऐप के साथ खुद को व्यस्त रखना जारी रखते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, डिजिटल उद्योग में और भी क्रांति आएगी. नतीजतन, जीवन और पढ़ने-लिखने की आदतों में बदलाव आए हैं, और आगे भी आएंगे.
किताबों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. किताबें पढ़ने की आदत को मनोरंजन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इसके बजाय, इस आदत को दैनिक कार्यक्रम में शामिल करना चाहिए. आज जब लोगों से पूछा जाता है कि उन्होंने आखिरी बार कब किताब पढ़ी थी, तो अधिकांश लोग हैरान रह जाते हैं. स्कूल और कॉलेज में नामांकित छात्र तक नहीं बता पाते. यह समझने की जरूरत है कि दुनिया के हर सफल और प्रशंसनीय व्यक्ति को किताबें पढ़ने की आदत होती है. किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती हैं. नियमित रूप से पढ़ना न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि यह आपके ज्ञान को भी बढ़ाता है. यह जीवन और विचारों के प्रति व्यक्ति के दृष्टिकोण को भी बदलता है. इंटरनेट चाहे कितना भी लोकप्रिय क्यों न हो जाए, किताबें पढ़ना हमेशा सबसे अच्छा विकल्प रहेगा. किताबें पढ़ने के फायदों की बात करें तो वे बहुत हैं. जब आप कोई किताब पढ़ते हैं, तो आपका ध्यान एक क्षेत्र पर केंद्रित होता है। हर दिन पढ़ने की आदत से फोकस बेहतर होता है। किसी प्रोजेक्ट पर काम करने का मन भी करता है. अखबारों में राजनीति, विज्ञान, तकनीक, कला और संस्कृति सहित कई विषयों पर लेख प्रकाशित होते हैं, साथ ही जाने-माने लेखकों और विषय विशेषज्ञों के लेख भी होते हैं। नियमित रूप से पढ़ने वाले बच्चों को नया ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिलता है.
ज्ञान की कमी के कारण आपको कई स्थितियों में चुप रहना पड़ता है. आप स्पष्ट रूप से बोलने में असमर्थ होते हैं या ऐसा करने में बहुत शर्म महसूस करते हैं. पढ़ने से ज्ञान और जानकारी बढ़ती है. उसके आधार पर आप किसी भी विषय पर कहीं भी, किसी से भी चर्चा कर सकते हैं. किताबें पढ़ने से बोलने और संवाद करने का आत्मविश्वास बढ़ता है. कहा जाता है कि अच्छा लिखना, अच्छे बोलने से ही संभव होता है. किताबें पढ़ने से आप उन विचारों और रणनीतियों के बीच सम्बंध बनाना शुरू कर देते हैं, जिन पर वे चर्चा करते हैं अपने जीवन में. आप उन्हें उसी समय अपने जीवन में लागू करना शुरू कर देते हैं. आप किसी डरावने या दुविधापूर्ण उपन्यास को पढ़ते ही उसके पात्रों और घटनाओं की कल्पना करना शुरू कर देते हैं. फिर आप उपन्यास को पूरा पढ़े बिना ही उसके अंत को समझने की कोशिश करने लगते हैं. वर्तमान पीढ़ी को समाचार पत्र पढ़ना सिखाना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वे या तो अपने उपकरणों से मोहित हो जाते हैं या फिर फिक्शन पढ़ना पसंद करते हैं. समाचार पत्रों में तथ्यात्मक प्रस्तुति उनमें से अधिकांश के लिए थकाऊ और थका देने वाली होती है. हालांकि, आप कुछ नए विचारों को लागू करके समाचार पत्र पढ़ना अपने बच्चे के पसंदीदा शगल में से एक बना सकते हैं और एक बार जब आदत विकसित हो जाती है तो वह जीवन भर बनी रहती है.
उपन्यास या कहानी पढ़ने के बाद आप उसके किरदार लंबे समय तक याद रहते हैं. रोजाना पढ़ने से याददाश्त बेहतर होती है. इसी तरह दिमाग का विकास होता है. आपने शायद यह कहावत पढ़ी या सुनी होगी कि अगर आपको नींद नहीं आ रही है, तो सोने के लिए किताब पढ़ना शुरू कर दें. रात को सोने से पहले किताब पढ़ने से आपका दिमाग थका हुआ महसूस करता है और आपके दिमाग की नसों को आराम मिलता है, जिससे अच्छी नींद आती है. इसलिए, आराम से सोने के लिए हर दिन सोने से पहले पढ़ने की आदत डालें. अगर नई पीढ़ी में न पढ़ने का संकट बरकरार रहा तो आने वाला समय और खतरनाक होगा.
(लेखक, स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं)
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- पहाड़ों की वादियों में कंगना खोल रहीं खूबसूरत कैफे, वैलेंटाइन-डे पर होगा उद्घाटन
कमेंट