मुंबई: सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मंगलवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्लभ प्रजाति के पांच सियामंग गिब्बन (सिम्फैलंगस सिंडैक्टाइलस) जीवों को बरामद किया है. इन सभी को कुआलालंपुर से मुंबई आए यात्री ने प्लास्टिक के बक्से और पिंजरों में छिपाकर ट्रॉली बैग के अंदर छिपाया था. कस्टम विभाग ने यात्री को आगे की जांच के लिए वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को सौंप दिया है.
कस्टम सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात में कुआलालंपुर से आए एक यात्री को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पैसेंजर के बैग में पांच सियामंग गिबन्स मिले. इसके बाद इन गिब्बन को जब्त कर लिया है. वन्यजीव तस्करी के इस मामले की छानबीन की जा रही है. कस्टम अधिकारी ने बताया कि इस प्रजाति के सियामंग गिब्बन इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड के जंगलों में पाए जाते हैं जो धीरे -धीरे कम होते जा रहे हैं. इन सभी गिब्बन को उनके मूल देश वापस भेजने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उनकी सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.
उल्लेखनीय है कि सिम्फैलंगस सिंडैक्टाइलस एक गिब्बन बंदरों की तरह दिखने वाली एक प्रजाति है. यह ज्यादातर मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड के जंगलों में पाई जाती है. बंदरों के समान दिखने वाले गिब्बन ज्यादातर पेड़ों में रहते हैं. ये चिम्पांजी, गोरिल्ला, वनमानुष और मनुष्यों के समान नहीं हैं, क्योंकि उनके प्रत्येक हाथ में केवल दो उंगलियां होती हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- पहाड़ों की वादियों में कंगना खोल रहीं खूबसूरत कैफे, वैलेंटाइन-डे पर होगा उद्घाटन
कमेंट