बांग्लादेश में इन दिनों हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हाल ही में प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने सीधे बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका वाले घर में घुसकर तोड़फोड़ की बाद में आग लगा दी. इसी बीच उनकी बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ऑनलाइन अपना संबोधन दे रही थी. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया इस दौरान धानमंडी इलाके में अपने घरों पर हजारों लोग एक साथ जमा हो गए थे .
शेख हसीना की आवामी लीग ने हाल ही में बांग्लादेश की परिवहन को पूरी तरह से बंद करने की योजना बनाई थी. हालांकि इस प्रदर्शन को रोकने के लिए समर्थकों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. मुजीबुर्रहमान के आवास पर हुए हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने एक बयान जारी करते हुए युनूस सरकार पर हमला बोला है. उनकी तरफ से राज्य की मशीनरी के दुरुपयोग करने का इल्जाम लगाया गया है. आगे कहा कि जब से अवैध, असंवैधानिक युनूस सरकार ने कब्जा किया है तभी से राज्य की मशीनरी को भी अपने हाथ में लेकर उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
आवामी लीग की तरफ से आरोप लगाया गया कि सत्ता के नशे में चूर यह एक अलोकतांत्रिक और पूरी तरह से उदासीन सरकार है. इसने विदेशी षड़यंत्रों की मदद से लोकतांत्रिक सरकार रूप से चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंकते हुए खुद को लोगों पर थोप दिया है. युनूस सरकार ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को पूरी तरह से छीन लिया है और यहां पर दूसरी राजनीतिक पार्टियों को दमन और यातनाओं का सामना करना पड़ता है.
बांग्लादेश के लोगों को इस दमन से मुक्त करने और देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की दोबारा स्थापना करने के लिए बांग्लादेश की आवामी लीग ने कार्यक्रमों की घोषणा की है. वहीं यह बताया गया है कि जनता अपनी मांगों को लेकर मुखर है और इस तरह का कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रही है.
शेख हसीना की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि वर्तमान सरकार आवामी लीग के समर्थन से डरी हुई है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए आतंकवाद का सहारा ले रही है. सरकार लोगों की अन्यायपूर्ण तरीके से मांगों को नजरअंदार करते हुए उन्हें गिरफ्तारी की धमकी दे रही है. वहीं आवामी लीग के कार्यकर्ता लोगों लोगों के अधिकारों के प्रति अपने संघर्ष को जारी रखे हुए हैं और हर दिन इस संघर्ष को तेज भी कर रहे हैं.
आवामी लीग की तरफ से धमकी देते हुए कहा गया है कि सभी झूटे मामले में बंद किये गये राजनीतिक कैदियों को रिहा गया जाता चाहिए वरना आने वाले भविष्य में हम अजेय जन आंदोलन करके इस सरकार को गिरा के ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें – Bangladesh: बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के घर पर तोड़फोड़… भीड़ ने शेख हसीना का आवास भी फूंका
यह भी पढ़ें – अमेरिका में USAID पर लगा ताला… ट्रंप के फैसले से हाफिज सईद के आतंकी संगठन की टूटेगी कमर
कमेंट