MahaKumbh 2025: सनातनी परंपरा का प्रतीक महाकुम्भ के मूल में आध्यात्मिकता है. विश्वभर में रचने-बसने वाले सनातनियों को प्रत्येक छह वर्ष पर लगने वाले कुम्भ और 12 साल पर लगने वाले पूर्ण कुम्भ की प्रतीक्षा रहती है. लेकिन इतनी ही प्रतीक्षा संन्यास की राह पर चल पड़े नागा साधुओं को भी रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुम्भ के ही अवसर पर उन्हें नागा साधु की पदवी मिलती है. इस महाकुम्भ में भी अलग-अलग अखाड़ों के करीब 8500 साधु नागा के रूप में अभिषिक्त हुए. इसमें जूना अखाड़ा, महानिर्वाणी, निरंजनी, अटल, आवाहन और बड़ा उदासीन में संन्यासी बनाए गए हैं.
महाकुम्भ में 8500 ने चुनी संन्यास की राह
महाकुम्भ में 28 जनवरी तक कुल 8495 नागा संन्यासी बनाए जा चुके हैं. इसमें जूना अखाड़ा में 4500 संन्यासी, 2150 संन्यासिनी, महानिर्वाणी में 250, निरंजनी में 1100 संन्यासी और 150 संन्यासिनी शामिल हैं. इसके अलावा अटल में 85 संन्यासी, आवाहन में 150, और बड़ा उदासीन में 110 संन्यासी बनाए गए हैं. संन्यास लेने वालों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और बिहार की महिलाएं और पुरुष शामिल हैं.
सबसे ज्यादा जूना अखाड़े में बने संन्यासी
जूना अखाड़ा में कुल 4500 नागा संन्यासी और 2150 संन्यासिनी बनाये गये हैं. बीती 2 फरवरी को जूना अखाड़ा ने 200 पुरुष और 20 महिलाओं को विधि-विधान के साथ संन्यास दिलाया. इन लोगों ने पिंडदान और विजया हवन कर अपने जीवन को सनातन धर्म के प्रति समर्पित कर दिया.
लंबी है नागा साधु बनने की प्रक्रिया
अब बात करते हैं कि नागा साधुओं की दीक्षा कैसे होती है. नागा साधु बनने की प्रक्रिया कठिन तथा लम्बी होती है. नागा साधुओं के पंथ में शामिल होने की प्रक्रिया में लगभग छह साल लगते हैं. इस दौरान नए सदस्य एक लंगोट के अलावा कुछ नहीं पहनते. कुंभ मेले में अंतिम संकल्प लेने के बाद वे लंगोट भी त्याग देते हैं और जीवन भर दिगंबर ही रहते हैं.
पहले ब्रह्मचारी, महापुरुष और अवधूत
कोई भी अखाड़ा अच्छी तरह जांच-परख कर योग्य व्यक्ति को ही प्रवेश देता है. पहले उसे लम्बे समय तक ब्रह्मचारी के रूप में रहना होता है, फिर उसे महापुरुष तथा फिर अवधूत बनाया जाता है. अन्तिम प्रक्रिया महाकुम्भ के दौरान होती है जिसमें उसका स्वयं का पिण्डदान और दण्डी संस्कार आदि शामिल होता है.
बहुत कठिन होती है नागा बनने के राह
एक संन्यासी को नागा साधु बनाने की प्रक्रिया मौनी अमावस्या से पहले शुरू हो जाती है. परंपरा के अनुसार, पहले दिन मध्यरात्रि में एक विशेष पूजा की जाती है, जिसमें दीक्षा ले चुके संन्यासी को उनके संबंधित गुरु के सामने नागा बनाया जाएगा. संन्यासी मध्यरात्रि में गंगा में 108 डुबकी लगाएंगे. इस स्नान के बाद, उनकी आधी शिखा (चोटी) काट दी जाएगी. बाद में, उन्हें तपस्या करने के लिए जंगल में भेज दिया जाएगा. आस-पास कोई जंगल न होने की स्थिति में, संन्यासी अपना शिविर छोड़ देते हैं. उन्हें मनाने के बाद वापस बुलाया जाएगा. तीसरे दिन, वे नागा के रूप में वापस आएंगे और उन्हें अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के सामने लाया जाता है. नए नागा अपने हाथों की अंजुलि बनाकर गुरुओं को जल अर्पित करेंगे. गुरु अगर जल स्वीकार कर लेता है तो माना जाता है कि उन्हें नागा के रूप में स्वीकार कर लिया गया है.
गुरु नए नागाओं की काटते हैं चोटी
मौनी अमावस्या को सुबह 4 बजे होने वाले स्नान से पहले, गुरु नए नागा संन्यासियों की शिखा काट देते हैं. जब अखाड़ा मौनी अमावस्या के स्नान के लिए जाता है, तो उन्हें भी अन्य नागाओं के साथ स्नान के लिए भेजा जाता है. इस तरह वर्षों चलने वाली नागा साधु बनने की प्रक्रिया पूरी होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमें से कुछ हमेशा दिगंबर रहते हैं जबकि कुछ इस विकल्प का चुनाव करते हैं कि केवल अमृत स्नान के समय ही नागा साधु के वेश में बाहर आएं.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढे़ं – शेख मुजीबुर्रहमान का घर जलाने पर शेख हसीना का आया बयान, यूनुस सरकार को दी ये चेतावनी…
यह भी पढे़ं – महाकुम्भ में अचला सप्तमी स्नान पर्व पर 67.68 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
कमेंट