नागपुर: भारत ने इंग्लैंड को एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दम दिखाया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 249 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 38.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
नागपुर में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से मिले 249 रन के लक्ष्य की पीछा करते हए भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही. 19 रन के कुल योग पर टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (02 रन) और यशस्वी जायसवाल (15 रन) का विकेट खो दिया. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल (87 रन) और श्रेयस अय्यर (59 रन) के बीच 94 रन की साझेदारी हुई. फिर अय्यर के आउट होने के बाद गिल ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप हुई. इस बीच अक्षर 52 रन बनाकर आउट हो गए. आखिर में रवींद्र जडेजा 12 रन और हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
वहीं, गेंदबाजी में इंग्लीश टीम के लिए टीम के लिए आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल के खाते में 1-1 विकेट आया.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए फिल सॉल्ट (43 रन) और बेन डकेट (32 रन) ने 75 रन जोड़े. हालांकि उसके बाद टीम विकेट गिरने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस बीच जोस बटलर और जैकब बेथेल ने अर्धशतक लगाया. बेथेल 51 रन और बटलर ने 52 रन की पारी खेली. आखिरी में जोफ्रा आर्चर ने भी कुछ हाथ दिखाए और 18 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली.
भारत के लिए हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि मो. शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नासिक जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई… अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
कमेंट