प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में दूसरी बार आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये आग मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आगी है. जिससे आसपास के कई टेंट इसके चपेट में आ गए है. वहीं सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.”
#WATCH | Prayagraj | SP city Sarvesh Kumar Mishra says, "…The fire has been brought under control. There has been no loss of lives. The reason behind the fire is under investigation…" https://t.co/Cjqr7LnQGb pic.twitter.com/zOoGRKzKNp
— ANI (@ANI) February 7, 2025
बता दें इससे पहले भी महाकुंभ में आग लगने की घटना सामने आई थी. 30 जनवरी को महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज चौकी के पास एक खुले क्षेत्र में आग लग गई थी, जिससे लगभग 15 टेंट जल गए थे. जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने आग बुझा दी थी, इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कमेंट