Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हाल ही में सीएम आवास में ट्रिपल तलाक से लंबी लड़ानी लड़ने के बाद जीतने वाली काशीपुर की शायरा बानो ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने इसे पूरे देश में लागू करने की भी मांग की है.
इस मौके पर शायरा बानो ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने से राज्य में महिलाओं में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि यूसीसी समाज में समानता स्थापित करेगा, जिससे देश और राज्य को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने की भेंट:उधर, मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने भेंट कर विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, डॉ रजनीकांत शुक्ला, अविक्षित रमन, बीसी भट्ट, गणेश पाठक, विपिन चंद्रा, ओपी पांडे एवं अन्य पत्रकार मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
यह भी पढ़ें – MP: महू में बाइक को टक्कर मारकर टैंकर से भिड़ी श्रद्धालुओं की ट्रैवलर, चार की मौत व 17 घायल
कमेंट