J&K: जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले 7 पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया है. इसमें 3 पाकिस्तानी सेना के जवान और पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के सदस्य में भी शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार, यह घटना दो दिन पहले यानी 4 फरवरी की रात की है. यह घटना जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास हुई, जब LoC के पास घुसपैठ करने की कोशिश की गई.
सूत्रों के अनुसार, इंडियन आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की प्लानिंग थी. इस बात की जानकारी जब भारतीय सेना को पता चली तो उन्होंने पहले ही हमला कर आतंकियों की साजिश को विफल कर दिया.
भारतीय सेना द्वारा मौत के घाट उतारे गए 7 लोगों में से 3-4 पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के मेंबर्स भी मौत हो गई है. सूत्रों के अनुसार, इस घटना में 5 आतंकी मारे गए हैं. हालांकि, इसमें BAT आतंकियों का जिक्र नहीं हुआ है.
तो वहीं, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दैरान जिन आतंकियों की मौत हुई है वे अलबद्र ग्रुप के हो सकते हैं.
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ द्वारा एक दिन पहले 6 फरवरी को भारत के साथ हर मसले को बातचीत के माध्यम से सुलझाने की बात कहे जाने के बाद यह घुसपैठ की कोशिश की गई है.
पीएम शहबाज शरीफ के बयान के बाद सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को POK के रावलाकोट में एक रैली करने की मंजूरी दी थी. इस रैली के दौरान बंदूकें और AK-47 लहराई गईं. इसके साथ ही भारत विरोधी नारे भी लगाए गए. इसमें हमास के नेता भी शामिल थे.
कमेंट