अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अवैध अप्रवासन के मुद्दा पर सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने पडोसी मैक्सिको-कनाडा को इसपर कार्रवाई करने के कहा है. वहीं अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को वापस भारत भेजा जा रहा है. 104 अवैध भारतीय प्रवासियों के बाद अब 487 और अवैध भारतीयों को वापस भेजा जाएगा. यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने दी है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने भारत सरकार को जानकारी दी है कि वहां अवैध रूप से रह रहे और 487 भारतीयों की पहचान की गई है. उन्हें जल्द भारत वापस भेजा जाएगा.
#WATCH | Delhi: On the issue of illegal immigrants in the United States, Foreign Secretary Vikram Misri says, "…The process of deportation is not new. it is something that the External Affairs Minister (EAM) also emphasised in the Parliament yesterday…I would not accept the… pic.twitter.com/Vrk07ib7Rt
— ANI (@ANI) February 7, 2025
वहीं विक्रम मिस्त्री ने कहा कि हमने अमेरिकी सरकार को स्पष्ट किया है कि निर्वासित भारतीयों के साथ कोई भी अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो उसे उच्च स्तर पर उठाया जाएगा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि निर्वासन की प्रक्रिया नई नहीं है. विदेश मंत्री संसद में कह चुके हैं कि यह प्रक्रिया लंबे समय से चली आ रही है. मैं भारत को एक असहयोगी देश के रूप में वर्णित करना स्वीकार नहीं करूंगा. दुनिया का कोई भी देश अगर अपने नागरिकों को वापस स्वीकार करना चाहता है तो वह यह आश्वासन चाहता है कि जो कोई भी वापस आ रहा है वह भारत का नागरिक है, इसके साथ वैधता और सुरक्षा के मुद्दे जुड़े हुए हैं, हाल की बातचीत में जब हमने अमेरिका से लौटने वाले संभावित लोगों के बारे में विवरण मांगा तो हमें बताया गया कि अंतिम निष्कासन आदेश वाले 487 भारतीय नागरिक हैं.
अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित करने के लिए सैन्य विमान के इस्तेमाल पर उनका कहना है, “परसों जो निर्वासन हुआ, वह कई वर्षों से हो रही प्रक्रिया की तुलना में कुछ अलग है और थोड़ी अलग प्रकृति का है.” विदेश सचिव ने कहा कि ऐसे अवैध प्रवास को बढ़ावा देने वाले गिरोह और उनके नेटवर्क्स के खइलाफ कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- ’15-15 करोड़ का ऑफर’ के आरोप पर फंसे केजरीवाल, ACB ने जांच में शामिल होने का दिया नोटिस
कमेंट