Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 19 केंद्रों पर शुरू होगी. सुचारू और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर लड़ने वाले 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. उधर, आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों को दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया है.
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो ऑब्जर्वर, सांख्यिकी कर्मचारियों और अन्य सहायक कर्मियों सहित लगभग 5,000 कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया के लिए तैनात और प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने यह बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपीएटी की मतदाता पर्ची की गिनती यादृच्छिक (रैंडम) रूप से की जाएगी. वास्तविक समय के परिणाम ईसीआई की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ से प्राप्त किए जा सकते हैं.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना के लिए 19 केंद्रों सहित पूरी दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 15 हजार जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, खुफिया इकाइयां सहित पुलिस के वरिष्ठ कर्मी स्थिति पर नजर गड़ाए हुए हैं.
स्पेशल सीपी के अनुसार मतगणना केंद्र और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के आसपास का इलाका तो गुरुवार देर रात से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था. चुनाव आयोग की ओर से जारी पास दिखाए बिना किसी को भी केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी. करीब सौ मीटर की परिधि में काफी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. आम लोगों और आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. मतगणना केंद्र से सौ मीटर पहले ही बैरिकेड लगा दिए गए हैं. मतगणना केंद्र में हर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जाएगी. इसके लिए सभी मतगणना केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर के साथ स्कैनर मशीन लगाई गई है. सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएगी.
स्पेशल सीपी ने बताया कि स्ट्रांग रूम और उसके बाहर अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. सभी मतगणना केंद्रों में तीन लेयर में सुरक्षा चक्र बनाया गया है. पहली लेयर में स्थानीय पुलिस तैनात की गई है. इसके अलावा दूसरी और तीसरी लेयर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. इसके साथ ही सभी मतगणना केंद्रों के बाहर पीसीआर वैन तैनात की जाएगी. इस बार ट्रैफिक पुलिस को भी मैदान में उतारा गया है. मतदान के दिन भी ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया था.
केजरीवाल के आरोपों को सीईओ ने किया खारिज
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उन दावों का खंडन किया, जिसमें केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग (ईसी) ने विधानसभा क्षेत्रों में बूथ-वार मतदान के आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव संचालन नियम, 1961 का हर मतदान केंद्र पर “अक्षरशः अनुपालन” किया गया है.
केजरीवाल के आरोपों के जवाब में दिल्ली के सीईओ कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, “चुनाव संचालन नियम 1961 के नियम 49 एस के अनुसार सभी पीठासीन अधिकारियों ने मतदान के दिन, 5 फरवरी, 2025 को मतदान केंद्र पर मौजूद प्रत्येक मतदान एजेंट को फॉर्म 17 सी में दर्ज वोटों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया था.”
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले दिन में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने फॉर्म 17 सी अपलोड करने से इनकार कर दिया है, जो प्रत्येक विधानसभा चुनाव में बूथ-वार कुल वोटों की संख्या बताता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सुंदर नर्सरी… खुला आसमान और स्कूली छात्रों से घिरे PM मोदी, ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का टीजर जारी
कमेंट