उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 60 हजार से भी अधिक वोटों से हरा दिया है. इस सीट को लेकर बीजेपी और सपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन बीजेपी ने सपा को इस सीट पर करारी शिकस्त दे दी है.
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है. मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं. समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है. ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी.”
बता दें 5 फरवरी को दिल्ला चुनाव के साथ ही मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस सीट पर पहले सपा के अवधैश प्रसाद विधायक थे लेकिन लोकसभा चुनाव में वो अयोध्या से सांसद चुए लिए गए जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी.
कमेंट