दिल्ली में वोटो की गिनती जारी है. रूझानों में इस बार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी की विदाई राजधानी से हो रही है. वहीं बीजेपी का 27 साल का वनवास खत्म होने जा रहा है. कांग्रेस का इस बार भी सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. राजधानी में आप और कांग्रेस के बुरे प्रदर्शन को लेकर अब इंडिया गठबंधन के मुख्य विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रतिक्रिया दी है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर दोनों दलों पर तंज कसा हैं.
उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट का एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा कि ‘और लड़ो आपस में…’ इसतरह उन्होंने कांग्रेस और आप दोनों को निशाने पर लिया है.
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
बता दें दिल्ली में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर प्रचार किया. इसी पर उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025: दिल्ली में किस सीट पर कौन चल रहा आगे-पीछे, जानिए यहां
कमेंट