दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. इस बार राजधानी में सत्ता परिवर्तन हो गया है. 27 साल से वनवास झेल रही बीजेपी को प्रचंड और स्पष्ट बहुमत दिल्ली के वोटरों ने दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें मिली हैं. यह बहुमत के आंकड़े से 13 सीटें ज्यादा हैं. वहीं आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर ही सिमट गई. कांग्रेस ने जीरो की हैट्रिक लगा दी यानि कांग्रेस का लगातार तीसरी बार कोई विधायक विधानसभा नहीं पहुंचा है.
इस चुनाव में बीजेपी की सूनामी इस कदर चली कि आम आदमी पार्टी के दिग्गज कहे जाने नेता चुनाव हार गए. खुद केजरीवाल अपना किला नहीं बचा पाए. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली से शिकस्त दी. मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला और सोमनाथ भारती चुनाव हार गए. दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे है. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पूरे बीजेपी दफ्तर में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि दिल्ली में मिली आज की जीत से राजधानी में उत्साह और सुकून का माहौल है. उत्साह विजय और सुकून ‘आप-दा’ (आम आदमी पार्टी) से मुक्ति का है. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली अब आम आदमी पार्टी के 10 वर्षों के कुशासन से मुक्त हुई है. दिल्ली का जनादेश दर्शाता है कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. वहीं आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई ‘आप-दा’ की हार हुई है.
भाजपा नेता ने कहा कि यह पहली बार है कि दिल्ली-एनसीआर के सभी राज्यों में भाजपा पार्टी की सरकारें हैं. आने वाले समय में ‘मोबिलिटी’ और ‘इन्फ्रा’ पर काम होगा और क्षेत्र के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है. आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्ली वासियों ने दूर कर दी है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा और कहा कि पहले विधानसभा सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी. भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी जिसने भी लूटा है उसे लौटाना होगा.
भाजपा ने कहा कि पूरा देश जानता है कि जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार है वहीं सुशासन, विकास, विश्वास है. देश में एनडीए को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश को धूर्तता और मूर्खता की राजनीति नहीं चाहिए. उनका इशारा स्पष्ट तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की ओर था.
उन्होंने कहा कि यह ‘उत्साह’ और ‘सुकून’ का अवसर है। दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति तथा टकराव और प्रशासनिक अनिश्चित से लोगों को बहुत नुकसान हुआ है. आज दिल्ली के विकास के सामने बड़ी रुकावट दिल्लीवासियों ने दूर की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली में विधानसभा के पहले सत्र में ‘कैग की रिपोर्ट’ प्रस्तुत की जाएगी और भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और लूट का धन वसूल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच ‘अर्बन नक्सल’ जैसी हो गई है और आम आदमी पार्टी इसी सोच को आगे बढ़ा रही थी. यही अर्बन नक्सल सोच राष्ट्र की उपलब्धियाें पर हमला करती है। ये लोग देश के खिलाफ लड़ रहे हैं और समाज में अराजकता लाने की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर ‘परजीवी’ की संज्ञा दी और कहा कि हिन्दुत्व की राजनीति का असफल प्रयास करने के बाद पार्टी अब क्षेत्रीय दलों के राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर उनका वोट खाने में लगी है. कांग्रेस एक के बाद एक अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है। कई सहयोगी दल इस बात को पूरी तरह से समझ गए हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आज की स्थिति यह है कि वह पिछले 6 बार से दिल्ली में कोई सीट नहीं जीत पाई है. उन्होंने शून्य की ‘डबल हैट्रिक’ लगाई है। उनका इशारा दिल्ली में पिछले तीन बार हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव नतीजों की ओर था.
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन शुरू करने वाली पार्टी ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई. खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट और दूसरों को बेईमानी का मेडल देने वाले ही खुद (अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचारी निकले। यह दिल्ली के भरोसे के साथ बहुत बड़ा धोखा था.
इस बार प्रदेश की राजनीति में यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा बनी. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली वासियों को आश्वासन दिया कि वह यमुना नदी की सफाई करायेंगे. उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि यह काम कठिन है और इसमें लंबा समय लगेगा लेकिन वह मजबूत संकल्प और यमुना माई के आशीर्वाद के साथ सेवा भाव से हर प्रयास करेंगे.
दिल्ली विधानसभा में मिली जीत को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की तरक्की से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि इस समय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हमारी कोशिश रहेगी कि इस पूरे क्षेत्र में ‘मोबिलिटी’ और ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर’ में ढेर सारा काम हो रहा है और नौजवानों को तरक्की के अवसर मिल रहे हैं.
दिल्ली की जीत के समीकरण की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में गरीब-झुग्गी में रहने वाले भाई-बहन और मिडिल क्लास ने भाजपा को जबरदस्त समर्थन दिया है. भाजपा ने हमेशा गरीब और मिडिल क्लास को अपनी प्राथमिकता में रखा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को विकास, विश्वास और सुशासन से जोड़ा और कहा कि एनडीए का हर जनप्रतिनिधि लोगों के हित में काम करता है. देश में जहां भी एनडीए की सरकार को जनादेश मिला है, वहां राज्य का विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है.
प्रधानमंत्री ने अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा को मिली जीत का भी उल्लेख किया और कहा कि हर वर्ग ने बड़ी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है. आज देश तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण की नीति चुन रहा है.
पूर्वांचल के लोगों के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह स्वयं पूर्वांचल से सांसद हैं. वहां से उनका अपनेपन का रिश्ता है. उन्होंने अपने भाषण में हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्य में भाजपा को मिली जीत का भी अपने भाषण में उल्लेख किया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मैली यमुना, टूटी सड़कें और गंदगी का अंबार… जानिए दिल्ली चुनाव में AAP के हारने के 10 बड़े कारण
कमेंट