नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद शनिवार को भाजपा मुख्यालय में भव्य आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं. इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने एक स्पष्ट संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की संपदा है. यह भ्रष्टाचार करने के नए-नए तरीके को इजाद करने की पार्टी है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप और दिल्ली की जनता ने लोकसभा में 7 की 7 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाई और इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई. ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं. उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया, जिन्होंने दिन रात मेहनत की, घर-घर गए, पार्टी के प्रति, प्रधानमंत्री की नीतियों के प्रति जनता के उत्साह को वोट में बदलने में आपने (कार्यकर्ताओं ने) अथक प्रयास किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले दस सालों में भारत की राजनीतिक संस्कृति में परिवर्तन लेकर आए. वे विकास की राजनीति को लेकर आए. उन्होंने वंचित-पीड़ित की सेवा, उनके जीवनस्तर में परिवर्तन लाने का काम किया. भाजपा ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की. जो कहा वो किया, जो नहीं कहा वो भी करके दिखाया. यह मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है.
आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए नड्डा ने कहा कि यह चुनाव के नतीजे एक संदेश है कट्टर बेईमान नेता और पार्टी को मुंहतोड़ जवाब है. आम आदमी पार्टी ने जिस तरीके से दिल्ली को कूड़ादान बना दिया था, घर घर के आगे कूड़े के ढेर लगा दिए. उन्होंने दिल्ली में लोगों को गंदा पानी पीने को मजबूर किया, लोगों ने जवाब दे दिया कि ऐसी पार्टी की दिल्ली को आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने कहा कि ‘आपदा-पार्टी’ झूठ बोलने की पार्टी है. यह झूठ बोलने की संपदा है, भ्रष्टाचार करने के नए नए तरीके को इजाद करने की पार्टी है. दिल्ली की जनता ने स्पष्ट कर दिया कि यह पार्टी झूठ की पार्टी है. उन्होंने कहा कि यह लोग जो खुद को कट्टर ईमानदार बोलते थे, इनके मंत्री जेल की हवा खाकर आएं औऱ उनका हारना इस बात को स्पष्ट करता है दिल्ली ने उनके जेल जाने पर मुहर लगाई. युवा, महिलाओं ने भाजपा पर भरोसा जताया.
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में दिल्ली में हुए हर चुनाव में कांग्रेस का ग्राफ जीरो रहा है. यह जीत स्पष्ट बताता है यह लोग अब आपदा नहीं सहेंगे,सरकार बदलकर रहेंगे. उन्होंने भरोसा दिया कि दिल्ली की जनता से जो उन्हें विश्वास मिला है, जो पार्टी ने वायदे किए हैं, वो वादे दिल्ली में भी पूरे करके दिखाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी की जीत, AIMIM के दोनों उम्मीदवार हारे चुनाव
कमेंट