नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि दिल्ली के लोगों ने विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है. अब दिल्ली भी मजबूती से विकसित भारत के साथ कदमताल करेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. सैनी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां दिल्ली में लागू होंगी, लोगों को आयुष्मान योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने झूठ बोलकर लोगों को बहकाने वाले नेता से छुटकारा पाया है. केजरीवाल ने यमुना नदी को वर्ष 2025 तक स्वच्छ करने के बार-बार सपने दिखाएं और जब वे इसे पूरा नहीं कर पाएं तो हरियाणा पर नदी में जहर मिलाने तक के झूठे आरोप लगाने लगे. दिल्ली की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर उनके झूठे वायदों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब पंजाब की जनता भी आप-दा पार्टी को इसी तरह सत्ता से बाहर करेगी.
सैनी ने कहा कि दिल्ली अब विकसित भारत के साथ अपने कदमताल करेगी. यमुना रिवर फ्रंट को इतना सुंदर बनाया जाएगा कि लोग कर्तव्य पथ और इंडिया गेट की बजाय वहां घूमना पसंद करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यमुना को स्वच्छ करने व सौंदर्यीकरण करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को खत्म करने के लिए कई योजनाओं पर तीव्र गति से काम होगा. इसके लिए मेट्रो सेवाओं में बढ़ोतरी होगी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने सहित कई योजनाओं पर तेजी से काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली आया था तो उस समय मैंने एक दुकान पर रुक कर लोगों के साथ जलेबियां खाई थीं. इस दौरान मैंने लोगों से कहा था कि हरियाणा व महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी और खूब जलेबियां बटेंगी.
सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को दिल खोलकर अपना जनादेश दिया है. इसलिए आज मैं खुद अलग-अलग तरीके की जलेबियां दिल्ली की जनता को खिलाने आया हूं. उन्होंने कहा कि आज यहां गोहाना की मशहूर जलेबियां भी हैं और छोटी जलेबी व इमरती भी हैं. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की झूठ को जहां सत्ता से बाहर करने का काम किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है. यह कांग्रेस की हैट्रिक है. इंडी गठबंधन का भी अब कोई भविष्य नहीं है और दिल्ली चुनाव के साथ ही उनकी दुकान भी बंद हो गई है. सैनी ने कहा कि भाजपा चुनाव को लेकर हमेशा गंभीर रहती है, चुनाव चाहे छोटा हो या बड़ा. प्रत्येक कार्यकर्ता उसे गंभीरता से लड़ता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों में भी पार्टी कार्यकर्ता जी-जान से लगे हुए है और इन चुनावों में भी भाजपा अपना परचम लहराएगी.
पत्रकार वार्ता के दौरान इस हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली भी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- महिला मुख्यमंत्री, पूर्वांचली पर दांव या फिर कोई ओर… दिल्ली CM की रेस में इन नामों की चर्चा
ये भी पढ़ें- बीजेपी के वो 5 बड़े दिग्गज… जिनकी रणनीति से 21वीं सदी में पहली बार राजधानी में खिला कमल
कमेंट