लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल सकी. राहुल गांधी अब तो समझदार हो जायें, सिर्फ आरोप लगाने पर जनता वोट नहीं करती. दिल्ली की जनता का आभार प्रकट करता हूं और कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली वासियों से विकसित दिल्ली बनाने का जो वायदा किया है, उसे पूरा कर दिखाएंगे. वह रविवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर रहे थे.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On the results of Delhi Assembly elections, BJP MP Anurag Thakur says, "I express my gratitude to the people of Delhi that they have made BJP win with 2/3 majority. They have expressed their faith in Modi's guarantee… We assure the people that… pic.twitter.com/W13FbG6hVx
— ANI (@ANI) February 9, 2025
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली वासियों ने भाजपा को दो तिहाई मतों से जिताया है. इसके साथ-साथ आम आदमी पार्टी के झूठे वायदों और भ्रष्टाचार पर जनता ने रोक भी लगा दी है. अरविन्द केजरीवाल अपने पार्टी के कई लोगों को निपटा रहे थे और अंत में खुद ही निपट गये. आतिशी के बारें में कहा जाये तो वह एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री बनी थीं. उसे भी आपदा-वालों की साजिश का शिकार होना पड़ा है.
उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग चुनाव आयोग के विरूद्ध प्रदर्शन कर रहे थे. चुनाव आयोग को बुराभला कह रहे थे. चुनाव परिणाम के बाद बोलती बंद हो गयी है. इन्हें आने वाली 2027 में जनता बतायेगी. इन्हें तो उत्तर प्रदेश में पैर रखने की जगह तक नहीं मिलेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh: कल प्रयागराज दौरे पर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, त्रिवेणी संगम में लगाएंगी आस्था की डुबकी
कमेंट