नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 जवानों के बलिदान होने पर भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक साल में देश से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे.
सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है.
नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर…
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2025
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है. यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा. बलिदान जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े.
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह 8:30 बजे डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाइटर के संयुक्त बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए. इन नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए हैं. दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकाला गया और उनका उपचार जारी है. मुठभेड़स्थल से नक्सलियों के शव के साथ एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, बीजीएल लांचर सहित बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद हुआ है. यह इलाका महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली में अहंकार और अराजकता की हुई हार…’ स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना
कमेंट