नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ एक बैठक की. इसमें तय किया गया कि पार्टी अब सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी. आम आदमी पार्टी के नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की. केजरीवाल ने सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के जो भी काम हैं, वह सम्बन्धित इन विधायकों को करने हैं. केजरीवाल ने कहा कि जनता ने आप के 22 विधायकों पर भरोसा जताकर उन्हें यहां भेजा है. इसे देखते हुए अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी सेवा करें. उनकी समस्याओं का समाधान करें. केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा हमारी दूसरी जिम्मेदारी विपक्ष की भूमिका निभाना है. आप विधायकों का काम है कि यह सुनिश्चित करें कि जो पार्टी सरकार बना रही है, वह जवाबदेह हो.
#WATCH | AAP leader and Outgoing CM Atishi says "AAP chief Arvind Kejriwal held a meeting with the newly elected 22 MLAs of the party and gave guidelines to all the MLAs that whatever work of the people is there in their respective assembly constituencies, that has to be done by… pic.twitter.com/IsBGO5r6JM
— ANI (@ANI) February 9, 2025
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये की योजना पारित की जाएगी और 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के खातों में 2500 रुपये जमा हो जाएंगे. आम आदमी पार्टी इस पर भाजपा की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को भाजपा की ओर से यह 2500 रुपये मिलें. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आप ने पिछले 10 सालों में जो काम शुरू किए हैं, उन्हें भाजपा रोके नहीं. हम भाजपा को बताना चाहते हैं कि जैसा उन्होंने वादा किया था, वैसा ही दिल्ली के सभी लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सारी सुविधाएं जारी रहेंगी, सरकारी स्कूल अच्छे रहेंगे, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा, सरकारी अस्पतालों में सारा इलाज जारी रहेगा, इसलिए हम भाजपा की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे. वह चाहे दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हो या आम आदमी पार्टी के कामों को जारी रखना हो.
इस बैठक में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें 10 साल काम करने का मौका दिया और हमने जनता के लिए काम किया. हम जनता के जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भाजपा जनता के लिए काम करेगी. अब हम एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभायेंगे. इन चुनावों में हमारी क्या कमी रही, उस पर गहनता से विचार करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली में अहंकार और अराजकता की हुई हार…’ स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना
कमेंट