प्रयागराज में चले रहे आस्था के महाकुंभ का आज 29वां दिन है. महाकुंभ में लगातार श्रद्धआलुओं की भीड़ बढ़ते जा रही है. आस्था का सैलाब इस कदर उमड़ा है कि प्रयागराज स्टेशन को बंद करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि 14 फरवरी तक स्टेशन बंद रहेगा. वहीं प्रयागराज से सटे जिलों के लोगों को वहां से लौटाया जा रहा है.
बता दें महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज पुहंच रहे है. ट्रेन का टिकट नहीं मिलने की वजह से लोग अपने निजी वाहनों से जा रहा हैं जिसकी वजह से जाम की स्थति उत्पन्न हो गई है. पूरा शहर में महाजाम लगा हुआ है. संगम जाने के लिए चुंगी के फ्लाईओवर और अलोपीबाग मंदिर, सोहबतियाबाग, बैंक रोड, झूंसी, नैनी, फाफामऊ में भीषण जाम लग गया है. ऐसे में लोगों को 20 मिनट की दूरी तय करने में 3 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है.
भीड़ में लोग घंटों जाम में फंसे है. जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि अगर लोग कार छोड़कर पैदल ही महाकुंभ के लिए जाने लगे है.
ये भी पढ़ें- एयरो इंडिया 2025 का आगाज, रक्षा मंत्री ने येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर प्रदर्शनी का किया औपचारिक उद्घाटन
कमेंट