इंफाल: मणिपुर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ए शारदा देवी ने पार्टी में आंतरिक मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य की भलाई के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है. राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला मणिपुर के भविष्य और स्थिरता को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है.
#WATCH | Imphal: On Manipur CM N Biren Singh's resignation, A Sharda Devi, President BJP Manipur says "Our CM has tendered his resignation to the Governor at 5:30 PM today. He has resigned for the people of the state. He has also requested the Central Govt to save the integrity… pic.twitter.com/BIIvtmiF2Z
— ANI (@ANI) February 9, 2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने जनता के लिए इस्तीफा दिया है. उनकी मुख्य मांग केंद्र सरकार से मणिपुर की अखंडता की रक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा के सभी विधायक एकजुट हैं और बीरेन सिंह का यह कदम केवल राज्य में शांति बहाल करने के लिए उठाया गया है. इस बीच, मुख्यमंत्री ने केंद्र से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘बच्चों को अपना जुनून तलाशने की आजादी हो…’ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी
कमेंट