चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ बीते कई दिनों से बयानबाजी देने के मामले में परिवहन मंत्री अनिल विज की मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं. पार्टी ने मंत्री विज पर कार्रवाई का कदम बढ़ाया है. प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सोमवार को अनिल विज को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. यह पहला मौका है जब सत्तारूढ़ भाजपा में कैबिनेट मंत्री को नोटिस जारी किया गया है. अनिल विज अंबाला छावनी से सातवीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्हें नोटिस जारी करने से भाजपा की अंदरूनी कलह और तेज होगी. अब सभी की नजरें विज के जवाब पर टिक गई हैं.
अनिल विज पिछले कई दिनों से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. विज ने 30 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी पर उनकी सरकार में कोई सुनवाई नहीं होने की बात कही थी. विज ने अफसरशाही के सिर ठिकरा फोड़ते हुए अंबाला छावनी में खुला दरबार बंद करने तथा सिरसा और कैथल जिलों की जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठकों में जाना बंद कर दिया था.
इसके बाद विज ने अंबाला के एक भाजपा पदाधिकारी आशीष मित्तल के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरते हुए उनकी फोटो पर गद्दार तक लिख दिया. नायब सैनी तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता उस समय दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. अनिल विज ने भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के विरूद्ध हिमाचल में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के मुद्दे पर उन्हें घेरते हुए इस्तीफे की मांग की थी. विज ने यहां तक बोल दिया था कि दुष्कर्म का आरोपी महिलाओं की बैठक किस आधार पर ले रहा है.
अब मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली चुनाव प्रचार से खाली हो चुके हैं और भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को हिमाचल पुलिस से क्लीन चिट मिल चुकी है. इसके बाद ही सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने परिवहन मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. नोटिस में विज की बयानबाजी पर आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के विरूद्ध दिए बयान, पार्टी की नीति और आतंरिक अनुशासन के खिलाफ हैं. आपका यह कदम न केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी.
चुनावी समय में एक सम्मानित मंत्रीपद वहन करते हुए, इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए भी आपने इस तरह के बयान दिए हैं जो यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. राष्ट्रीय अधक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि तीन दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण देंगे. भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अनिल विज को नोटिस जारी किए जाने के बाद अब प्रदेश में भाजपा की राजनीति गरमाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- साल 2024 में 25 करोड़ रूपये से ज्यादा के मादक पदार्थ जब्त: गृह मंत्रालाय
कमेंट