राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भ्रष्टाचार के बाद बड़ा एक्शन हुआ है. केंद्रीय अनवेषण ब्यूरो यानि सीबीआई ने आज भ्रष्टाचार मामले में डीटीसी (दिल्ली परिहन निगम) के 6 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह 6 अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपी है. जिसके बाद इनपर शिकंजा कसा गया है.
बता दें दिल्ली में चुनाव के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है. सीबीआई ने बताया कि दिल्ली परविहान विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारियों से पहले शिकायतों का वेरिफिकेशन कराया था. इस दौरान कई स्तरों पर करप्शन के संकते मिले हैं. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
AAP नेताओं पर लगे कई आरोप
दिल्ली में पिछली सरकार में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है. शराब नीति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह सहित कई नेताओं को जेल जा पड़ा था. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई. इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ जनता ने सत्ता पर बैठा दिया है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कमेंट