यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” से जुड़ा मामला और गंभीर होता जा रहा है. इस केस की जांच महाराष्ट्र का साइबर सेल कर रहा है. इस शो के हाल ही में अपलोड हुए एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद अलग-अलग राज्यों में इस शो से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.
Contestants पर भी होगी कार्रवाई
साइबर सेल का यह कहना है कि वो “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो के सभी 18 एपिसोड्स की जांच करे रहें हैं. इन 18 एपिसोड्स में जितने लोग शामिल हुए और उनमें से जितने लोग ने अभद्र भाषा को इस्तेमाल किया है, उन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस शो में ऑडियंस के तौर पर शामिल हुए लोगों के बयान भी गवाह के तौर पर दर्ज किए जाएंगे. शो में जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया, उनमें से जिस-जिस ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया होगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साइबर सेल ने यूट्यूब को पत्र लिख कर इस शो के उन सभी एपिसोड्स को हटाने कि लिए कहा जिनमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है.
सभी 30 गेस्ट्स को भेजा गया समन
साइबर सेल ने मंगलवार को इंडियाज गॉट लेटेंट के खिलाफ FIR दर्ज की. पुलीस अधिकारियों की जानकारी के हिसाब से इस शो के 30 मेहमानों को समन भेजे गए हैं .साइबर विभाग ने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद स्वतः एफआईआर दर्ज की है.
कमेंट