लॉस एंजिल्स: अमेरिकी नौसेना का एक जेट बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर सैन डिएगो बंदरगाह में गिर गया. जेट के दोनों पायलट को बचा लिया गया है. लॉस एंजिल्स टाइम्स समाचार पत्र की खबर में नौसेना अधिकारियों के हवाले से जेट (ई/ए-18जी ग्रोलर) हादसे की पुष्टि की गई.
नौसेना अधिकारियों के अनुसार, दोनों पायलट को पानी से सुरक्षित निकालकर सबसे पहले अमेरिकी सीमा शुल्क और सुरक्षा नाव में स्थानांतरित किया गया. इसके बाद दोनों को यूसी सैन डिएगो हेल्थ के हिलक्रेस्ट मेडिकल सेंटर ले जाया गया. वहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. आपातकालीन कर्मचारियों के अनुसार यह हादसा शेल्टर आइलैंड ड्राइव के 1500 ब्लॉक में सुबह करीब 10 बजे हुआ.
सैन डिएगो अग्निशमन-बचाव विभाग के कर्मचारी 10 मिनट से भी कम समय में वहां पहुंच गए. नौसेना ने कहा कि शाम तक जेट पानी में डूबा हुआ था. ईंधन और मलबे के प्रसार को कम करने के लिए एक रोकथाम बूम लगाया गया. नौसेना बेस कोरोनाडो ने आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित कर जांच शुरू कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – अमेरिका ने लगाया स्टील और एल्यूमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ, जापान ने मांगी छूट
यह भी पढ़ें – अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात
कमेंट