नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे समेत पार्टी के सांसदों और नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन रिश्ते चलते रहते हैं. आदित्य ठाकरे ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर विपक्षी गठबंधन के अगले कदम के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश के हित और जनता की आवाज उठते रहेंगे.
उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरोप लगाया कि आज चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले 49 लाख मतदाताओं के बढ़ने और मतदान के आखिरी समय में मत फीसद बढ़ने को लेकर भी चुनाव आयोग पर सवाल उठे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम सभी जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए देश की बेहतरी के लिए काम करेंगे. चुनाव में जो भी गड़बड़ी हुई, उस पर बातचीत हुई और आगे की रणनीति बना रहे हैं. संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं का आभार जताया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और CM विष्णु देव साय ने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी
कमेंट