बेंगलुरु: राज्य के पश्चिमी गोदावरी जिले के एलुरु में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. राज्य में पशुपालन विभाग ने पूरे राज्य में पोल्ट्री फार्मों की जांच शुरू कर दी है. जिला प्रशासन को पोल्ट्री फार्म के मुर्गों की जांच में एच5एन1 एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. एक पोल्ट्री फार्म के पास रहने वाला एक व्यक्ति को भी बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है.
जिला प्रशासन की ओर से पोल्ट्री फार्म के मुर्गों के जांच के दौरान लिए गए नमूनों में एच5एन1 एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार देर रात एलुरु में उन्गुथुरु मंडल में एक मुर्गी फार्म के पास रहने वाले एक व्यक्ति में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने पर उसका टेस्ट कराया गया तो वह बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए. चिकित्सा पदाधिकारी ने इलाके में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया.
इस संबंध में पश्चिम गोदावरी जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मालिनी ने बताया कि जिले में एक व्यक्ति बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. पहला मामला यहीं दर्ज हुआ था. हम उस इलाके में मेडिकल कैंप लगा रहे हैं, जहां मामला दर्ज किया गया है.’ हमने बर्ड फ्लू से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए सभी उपाय किए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को बर्ड फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है. एक व्यक्ति के संक्रमित मिलने के बाद एलुरु के बादामपुडी को एक किलोमीटर तक संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां 10 किमी तक के सर्विलांस जोन बनाए गए हैं.
संक्रमित क्षेत्र के मुर्गियों को मार कर दफनाने का आदेश
जिलाधीश वेट्रिसेल्वी ने एक आदेश जारी किया कि संक्रमित क्षेत्र में वाणिज्यिक फार्म की मुर्गियों को मारकर दफना दिया जाए. एलुरु में जिला पशुपालन कार्यालय में एक कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस संबंध में फोन नंबर 9966779943 दिया गया. पक्षियों के मरने जानकारी देने के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, पूर्वी गोदावरी जिले के कनूर अग्रहार में बर्ड फ्लू के कारण चिकन की दुकानें बंद कर दी गईं. बर्ड फ्लू के डर से मुर्गी के अंडों की बिक्री पर गहरा असर पड़ रहा है. साथ ही चिकन और अंडे की कीमतों पर असर पड़ा है. बिक्री पर पाबंदी लगने पोल्ट्री मालिक काफी परेशान हैं.
तेलंगाना में अलर्ट
बर्ड फ्लू के प्रकोप का असर पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भी दिखाई दे रहा है. तेलंगाना सरकार ने राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित किए हैं और राज्य में आने वाली हर ट्रक और मालगाड़ी की गहरी जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मोहल्ला क्लिनिक की जगह लेंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दिल्ली में लागू होगी ‘आयुष्मान भारत योजना’
कमेंट