प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने अवर जर्नी टुगेदर पुस्तक पीएम मोदी को भेंट की. दोनों राष्ट्रध्यक्षों ने कई अहम विषयों पर समझौते हुए. दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने भारत के हित के लिए कई ऐलान किए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि 2008 में 26/11 मुंबई हमलो के साजिशकर्ता को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा फिलहाल लॉस एंजिल्स में एक महानगरीय हिरासत केंद्र (Metropolitan Detention Centre) में बंद है. उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका आतंकवाद के खतरे में निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि तहव्वुर राणा पर भारत की अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा.
यात्रा की उपलब्धि
1-व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा और दोनों देशों के नागरिकों के मध्य संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता.
2-अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति करेगा अमेरिका. भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान मिलने का मार्ग प्रशस्त.
3-दोनों देशों के बीच ऊर्जा समझौता. भारत में अमेरिका तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनेगा.
4-भारत और अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामी आतंक के खतरे का मिलकर मुकाबला करेंगे.
5-अमेरिका मुंबई (26/11) हमले में शामिल तहव्वुर राणा को भारत को सौंपेगा. प्रत्यर्पण को मंजूरी.
6-दोनों देश महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर मिलकर काम करेंगे.
7-जल्द ही बड़े व्यापार सौदों की घोषणा संभव.
भारत और अमेरिका के बीच एनर्जी सेक्टर में बड़ा समझौता हुए है. जिससे अमेरिका, भारत को तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन जाएगा. न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र में स्मॉल मॉड्यूलर के लिए सहयोग को लेकर सहमति बनी है. वहीं इन्फ्रास्ट्र्चर के क्षेत्र में निवेश को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही दोनों देशों ने द्पिक्षीय व्यापार को 20230 तक दोगुने से ज्यादा बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा है. इसके अलावा AI सेमीकंडक्टर, बायोटेक्नॉलोजी और क्वांटम में मिलकर करने पर दोनों देश राजी हुए हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष वैश्विक स्तर पर इतिहास में “सबसे महान ट्रेड रूट” (भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे ) को बनाने में मदद करने के लिए काम करने पर सहमत हुए हैं.
ये भी पढ़ें- अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान भारत को देगा अमेरिका, PM मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप का ऐलान
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को संजोया और जीवंत बनाया: PM मोदी
कमेंट