नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका से ‘बहुत कुछ लेकर’ आज स्वदेश लौट रहे हैं. उन्होंने अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अनेक दिग्गजों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस से अमेरिका पहुंचे. ट्रंप ने जनवरी में दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद भारत के साथ पहली द्विपक्षीय वार्ता की मेजबानी की.
यात्रा की उपलब्धि
1-व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा और दोनों देशों के नागरिकों के मध्य संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता.
2-अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति करेगा अमेरिका. भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान मिलने का मार्ग प्रशस्त.
3-दोनों देशों के बीच ऊर्जा समझौता. भारत में अमेरिका तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनेगा.
4-भारत और अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामी आतंक के खतरे का मिलकर मुकाबला करेंगे.
5-अमेरिका मुंबई (26/11) हमले में शामिल तहव्वुर राणा को भारत को सौंपेगा. प्रत्यर्पण को मंजूरी.
6-दोनों देश महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर मिलकर काम करेंगे.
7-जल्द ही बड़े व्यापार सौदों की घोषणा संभव.
दिग्गजों से मुलाकात
1-प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से मुलाकात की. दोनों के बीच भारत-अमेरिका संबंधों, नवाचार, जैव प्रौद्योगिकी और अन्य मुद्दों पर बातचीत.
2-अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात. इस दौरान विदेशमंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.
3-ब्लेयर हाउस में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात. भारत-अमेरिका मैत्री पर चर्चा.
4- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्लेयर हाउस में स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क से भेंट. अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर बातचीत. ट्रंप ने पिछले महीने मस्क को नवगठित सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है. मस्क अमेरिकी ऑटोमोटिव और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी टेस्ला के भी सीईओ हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को संजोया और जीवंत बनाया: PM मोदी
यह भी पढ़ें – अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान भारत को देगा अमेरिका, PM मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप का ऐलान
कमेंट