नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कॉलबर्न के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ जुड़े हैं. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को इस पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
अजय आलोक ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गौरव गोगोई की गौरव गोगोई की शादी 2013 में एलिजाबेथ से हुई, जो पूर्व में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित अली तौकीर शेख के साथ काम कर चुकी हैं. ये सेनेटर थोम के साथ भी काम कर चुकी हैं, जिनका जॉर्ज सोरोस से नजदीकी संबंध है. कांग्रेस को इस पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ की भाभी कैरिटास नाम के संगठन से जुड़ी हुई हैं. इस संगठन पर भारत में धर्मांतरण करने का आरोप लगता है. इनको फंड यूएसएड से मिलता है, जो डीप स्टेट का हिस्सा है. गौरव गोगोई लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता हैं. भारत में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और खड़गे इनके अध्यक्ष हैं, तो इन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए कि एलिजाबेथ की संलिप्तता क्या है.
भाजपा प्रवक्ता आलोक ने कहा कि जब कल मीडिया ने गौरव गोगोई से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर मेरी पत्नी आईएसआई एजेंट हैं तो वे रॉ एजेंट हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ये सवाल मजाक में टालने वाला नहीं है. क्योंकि ये कहीं न कहीं साबित करता है कि कांग्रेस का संबंध आईएसआई से है. शादी के 8 साल बाद भी एक सांसद की पत्नी होने के बावजूद एलिजाबेथ कोलबर्न अभी भी भारतीय नागरिक नहीं हैं. भारत में यदि कोई अधिकारी किसी विदेशी से शादी करता है तो उसे शादी के छह महीने के भीतर भारतीय नागरिकता हासिल करनी होती है. यह स्थिति सोनिया गांधी के जैसी है, जिन्होंने राजीव गांधी से शादी करने के बाद 15 वर्षों तक अपनी इतालवी नागरिकता बरकरार रखी. इससे सवाल उठता है कि क्या यह एक रणनीतिक शादी थी. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- लेजिस्टलेटिव ड्राफ्ट बनाने में अफसरशाही के साथ विधायकों को भी करें शामिल: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
कमेंट