देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस अलाकमान ने पंजाब के लिए भूपेश बघेल को महासचिव बनाया है. बता दें भूपेश बघेल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पंजाब में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस को पंजाब में जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए भूपेश बघेल के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही नसीर हुसैन को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का महासचिव बनाया गया है. सैयद नसीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सांसद है. इससे पहले वो कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में काम संभालते थे.
कांग्रेस ने रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश और अजय लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा गिरीश को तमिलनाडु और पुडुचेरी, के राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरी शंकर उलका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड और कृष्ण अल्लावरू को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया गया है.इसके अलावा पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि पार्टी महासचिवों और प्रभारियों के योगदान की सराहना करती है. वहीं कहा यह भी गया है कि अन्य महासचिव और प्रभारी अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों में कार्यरत रहेंगे.
– दीपक बावरिया
– मोहन प्रकाश
– भरतसिंह सोलंकी
– राजीव शुक्ला
– अजय कुमार
– देवेंद्र यादव
लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभाओं की चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस का ये संगठात्मक बदलाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पार्टी फिर से राज्यों में अपने आपको जमीनी स्तर पर मजबूत देने की रणनीति बना रही है.
ये भी पढ़ें- किसानों और सरकार के बीच सकारात्मक रही बैठक, 22 फरवरी को अगली बैठक में शामिल होंगे केंद्रीय कृषि मंत्री
कमेंट