इंफाल: मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती तथा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि काकचिंग जिले के हियांगलाम नटेखोंग थोंगजिन में नदी किनारे से ये हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए.घस
बरामद सामान में दो सिंगल बैरल गन, एक स्नाइपर राइफल (संशोधित) स्कोप के साथ, एक देशी पिस्टल (बिना मैगजीन), पांच हैंड ग्रेनेड, 4 आईईडी (विभिन्न भार और रंगों में), .303 राइफल के 15 जिंदा कारतूस, इंसास राइफल के दो जिंदा कारतूस, 9मिमी पिस्टल के दो जिंदा कारतूस, विभिन्न राइफलों के खाली कारतूस, 11 एंटी-रायट उपकरण, दो बाओफेंग हैंडसेट, एक ड्रोन रिमोट कंट्रोलर (मेड इन चाइना) सहित अन्य सामान शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढे़ं – Income Tax Bill 2025: विधेयक की समीक्षा के लिए प्रवर समिति का किया गठन, बैजयंत पांडा बने अध्यक्ष
यह भी पढे़ं – प्रयागराज में बस और बोलेरो की भीषण टक्कर, हादसे में 10 श्रद्दालुओं की मौत , 19 लोग घायल
कमेंट